scorecardresearch
 

जिला पंचायत के बाद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का घमासान, बीजेपी आज करेगी कैंडिडेट का ऐलान!

उत्तर प्रदेश में सभी 826 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा और उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिला पंचायत की तर्ज पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख पदों पर जीत का परचम फहराने की कवायद में है. वहीं, सपा और कांग्रेस ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नई रणनीति के साथ उतरने का फैसला किया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ
अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव
  • बीजेपी ब्लॉक प्रमुख सीट पर उतारेगी कैंडिडेट
  • सपा नई रणनीति से ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ेगी

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की सियासी तपिश बढ़ गई है. जिला पंचायत में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और अब उसकी नजर सूबे की ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर काबिज होने की है. बीजेपी ने सभी ब्लॉक प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है, जिसके चलते मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. 

वहीं, विपक्षी दलों की ओर से सपा और कांग्रेस ने ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया है. सपा ने जिला पंचायत की हार से सबक लेते हुए ब्लॉक प्रमुख के लिए अलग रणनीति बनाई है. हालांकि, बसपा की चुनाव लड़ने को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तरह मायावती ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से खुद को अलग कर सकती हैं. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सभी 826 ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव की घोषणा सोमवार को निर्वाचन आयोग ने कर दी है. ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आठ जुलाई को नामांकन और 9 जुलाई को नाम वापस लेने की तारीख है. इसके बाद दस जुलाई को मतदान और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसे में ब्लॉक प्रमुख का पद भी जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह ही सियासी तौर पर काफी अहम है. 

Advertisement

बीजेपी ने यूपी के सभी 826 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों के नाम करीब-करीब तय कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार से जिला कमेटियों द्वारा जिले में सभी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

बीजेपी नेतृत्व ओर से कहा गया है कि जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा गया अब उसी तरीके से ब्लॉक प्रमुख का भी चुनाव लड़ा जाए. बीजेपी सूत्रों की मानें तो जिलों से प्रत्याशियों की संभावित सूची क्षेत्रीय कमेटी के माध्यम से प्रदेश कमेटी के पास आ चुकी है. प्रत्याशी के लिए जो नाम जिलों से प्रस्तावित किए गए हैं उस पर मंथन का काम भी करीब करीब किया जा चुका है. 

बीजेपी ने पश्चिम यूपी के क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष की 14 में से 13 सीटों पर कब्जा कर इतिहास रच दिया. अब पार्टी के नेताओं को क्षेत्र के सभी 14 जिलों में 110 ब्लॉक प्रमुखों के पद पर जीत दर्ज करने के लिए जुट जाने को कहा गया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा गया है उसी तरह हर ब्लॉक में प्रमुख का चुनाव लड़ना है. 

Advertisement

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजित होने के बाद सपा की नजर ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में आधे से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी से हिसाब बराबर करने का है. ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तरह कहीं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भितरघात न हो जाए, इसके लिए पार्टी नए तरीके से रणनीति बनाई जा रही है. ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जीतने के लिए पार्टी दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेगी और उनकी जवाबदेही तय होगी. 

सपा ने ब्लॉक प्रमुख के लिए कई जिलों में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. सपा ने जिला पंचायत चुनाव के दौरान ही ब्लॉक प्रमुखों के नामों पर फैसला कर लिया था और उनके नामों का ऐलान भी जिला कमेटी ने कर दिया था. हालांकि, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद कुछ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम बदले जा सकते हैं, जिन्हें लेकर संदेह है कि वो बीजेपी के सामने कहीं मैदान न छोड़ दें. 

अखिलेश यादव ने सात जुलाई को जिला पंचायत चुनाव की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. सपा ने प्रत्येक जिले से हार के कारणों की लिखित रिपोर्ट मंगाई है. रिपोर्ट आने के बाद सपा आकलन करेगी कि कहां-किसने गड़बड़ की है. लिखित जवाब तलब इसलिए किया जा रहा है ताकि जिलेवार स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके और दोषियों पर ही कार्रवाई हो. भितरघात करने वालों के खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि जिले के नेताओं के साथ ब्लॉक प्रमुख पद जीतने के लिए मंथन किया जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement