scorecardresearch
 

UP: हिंसा रोकने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार अब हिंसा रोकने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी. अचानक होने वाले दंगों में हेलीकॉप्टर से नजर भी रखी जाएगी. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, यूपी में दंगा को नियंत्रण करने के लिए पुलिस तो इसकी जरूरत है.

Advertisement
X
हेलीकॉप्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हेलीकॉप्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन की तर्ज पर दंगा रोकने की तैयारी
  • ब्रिटेन के डेलिगेशन ने दिया पूरा ब्लू प्रिंट

उत्तर प्रदेश सरकार अब हिंसा ना फैले इसके लिए अब हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने जा रही है. इसके लिए योगी सरकार ने ब्रिटेन की तरह दंगा रोकने की योजना बनाई है. इसको लेकर यूनाइटेड किंगडम के डिफेंस एंड सिक्योरिटी एक्सपर्ट ब्रिटिश हाई कमिश्नर एयरवेज हेलीकॉप्टर के डेलिगेशन गृह विभाग को अपना ब्लूप्रिंट दिखाया है.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, यूपी में दंगा को नियंत्रण करने के लिए पुलिस तो इसकी जरूरत है, इसके साथ ही पर्यटन, आपदा और मेडिकल सेवाओं के लिए भी हेलीकॉप्टर अब सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा. पुलिस के द्वारा दंगा पर नियंत्रण करने के लिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हेलीकॉप्टर के प्रयोग का प्रस्ताव बनाया गया है.

अचानक होने वाले दंगों में हेलीकॉप्टर से नजर भी रखी जाएगी. उसके साथ ही नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की हेलीकॉप्टर से की जा सकेगी. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, मल्टी यूज हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश में प्रयोग किया जाएगा. साथ ही बड़े मेलों या कावड़ यात्रा के दौरान यातायात मैनेजमेंट में भी हेलीकॉप्टर का प्रयोग होगा.

इस बीच यूपी में उपद्रवियों के लिए योगी सरकार का बुलडोजर तैयार है. प्रयागराज में मुख्य आरोपी जावेद पंप का घर तो मिट्टी में मिला दिया. बाकियों के लिए भी बुलडोजर वाला प्लान तैयार है. प्रयागराज में 37 ऐसे आरोपियों की लिस्ट तैयार है, जिसके घर और जायदाद को लेकर तफ्तीश चल रही है कि वहां अवैध निर्माण तो नहीं हुआ.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा के मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं और 350  आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. य़ूपी पुलिस की तरफ से ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है. जिस तेजी से कार्रवाई हो रही है, जिस रफ्तार से बुलडोजर चल रहे हैं. उस पर सवाल भी सुलग रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement