उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए उत्तर प्रदेश के लोगों के सम्बंध में गैर जिम्मेदाराना बयान देने के आरोप में प्रदेश के राजस्व विभाग के विशेष सचिव को पद से हटा दिया गया है.
राजस्व विभाग के विशेष सचिव जी़ श्रीनिवासुलु से जब गुरुवार रात संवाददाताओं ने उत्तराखंड में प्रदेश के मारे गए लोगों की संख्या पूछी तो उन्होंने जवाब दिया, 'जिंदा लोगों की गिनती नहीं हो पा रही तो मरने वालों की कहां से होगी.'
मीडिया द्वारा इस बयान के प्रकाश में आने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए गुरुवार देर रात श्रीनिवासुलु को पद से हटा दिया.