यूपी बार काउंसिल के सदस्यों ने राज्य के महाधिवक्ता को हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में वकीलों के कल्याण के लिए मौजूद सार्वजनिक धन का ‘काफी एकतरफा’ खर्च किया गया. उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी अभियान चलाने की भी धमकी दी.
महाधिवक्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता ने पिछले मार्च में ज्योतिन्द्र मिश्र के इस्तीफे के बाद पदभार संभाला था.
यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य सरकार अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए स्थापित विशेष कोष के लिए हर साल 20 करोड़ रुपये का योगदान देती है. इस कोष पर यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति का नियंत्रण रहता है जिसके अध्यक्ष महाधिवक्ता एसपी गुप्ता हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस कोष में पिछले कुछ वर्षों में कुल 40 करोड़ रुपये आए हैं, लेकिन इसका व्यय काफी एकतरफा हुआ है.’