उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए. सी. शर्मा को हटाकर प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) स्थानांतरित कर दिया. शर्मा के स्थान पर देवराज नागर को नियुक्त किया गया है, जो फिलहाल पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन के पद पर तैनात थे.
नागर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1976 बैच के अधिकारी हैं. करीब एक साल तक सूबे के पुलिस महानिदेशक के पद पर रहे ए. सी. शर्मा के कार्यकाल में पुलिस की कई बार किरकिरी हुई.
समाजवादी पार्टी की सरकार के एक साल के कार्यकाल में सूबे में 27 साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं. नोएडा जैसे औद्योगिक इलाके में कर्मचारियों के आंदोलन में हुए उपद्रव से भी राज्य सरकार की फजीहत हुई. सीओ कुंडा में सीओ जिया उल हक की हत्या ने पुलिस के इकबाल पर ही सवालिया निशान लगा दिए. लगातार सूबे की गिरती कानून व्यवस्था की हालत को देखते हुए डीजीपी को हटाए जाने को लेकर अटकलें लग रही थीं.