उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गांव से नगर पालिका में सम्मिलित हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के गांव धनेवा धनेई में जिला प्रसाशन की घोर लापरवाही सामने आई है. जिला प्रशासन ने गिट्टी लदी ओवर लोड ट्रकों को बीच सड़क खड़ी करा कर इन्हें हटवाना भूल गया. पिछले दो महीने से गांव का रास्ता बंद है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के गांव में घर के पास धनेवा धनेई से पनेवा सम्पर्क मार्ग दो महीने से बंद है. वजह सिर्फ इतनी है कि जिला प्रसाशन गिट्टी लदी ओवर लोड ट्रक बीच सड़क पर खड़ी करा कर इन्हें हटवाना भूल गया है. हालत यह है कि इन ट्रकों के बगल से गाड़ी निकालना किसी बाजीगर से कम नहीं है है.
आए दिन यहां गाड़ियां फंस जाती हैं फिर क्रेन ट्रैक्टर या फिर अन्य संसाधन की मदद से निकालनी पड़ती है. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की लेकिन अधिकारियों के सामने समस्या यह है कि इन सीज की हुई ओवर लोड गाड़ियों को कहां खड़ी करें.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस साईं तेजा सिलम ने बताया कि खनन विभाग द्वारा इन ट्रकों को सीज किया गया है. खनन अधिकारी के पास दो जिलों का चार्ज है, उनको इस बारे में बता दिया गया है. आते ही इन सीज ट्रकों को हटवाया जाएगा. फंसे हुए ट्रक को हटवाकर रास्ता चालू कराया जा रहा है.
मुख्यमार्ग जाम होने के बाद वैकल्पिक मार्गो पर भी फंसी गाड़ियां
धनेवा धनेई से पनेवा पनेई को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जाम होने से वैकल्पिक मार्गो से लोग ट्रकों को निकालने लगे. जिससे जगह-जगह वैकल्पिक मार्गो पर भी गाड़िया फंसी होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. लोग अब मांग करने लगे हैं कि इन गाड़ियों को यहा से हटवाया जाए.