scorecardresearch
 

UP: अतिक्रमण हटा रहा था बुलडोजर, चपेट में आने से टूटा दुकानदार का पैर, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया VIDEO

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले (UP Lakhimpur kheri) में निघासन थाना क्षेत्र में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान एक दुकानदार का पैर टूट गया. इस घटना का वीडियो SP प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती पीड़ित दुकानदार.
अस्पताल में भर्ती पीड़ित दुकानदार.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में निघासन क्षेत्र का मामला
  • अखिलेश यादव ने किया ट्वीट तो अस्पताल पहुंचीं एसडीएम

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले (UP Lakhimpur kheri) में निघासन थाना क्षेत्र के कस्बे में सड़क किनारे नालों पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बुलडोजर से एक दुकानदार का पैर टूट गया. इस घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश सरकार इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए दुकानदार के इलाज का पूरा खर्च उठाए.

जानकारी के अनुसार, निघासन कस्बे में शमशेर नाम का एक शख्स सड़क के किनारे दुकान लगा रखी थी. वहां पर नगर पंचायत ने बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया. शमशेर ने बताया कि जब नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ खोखा हटाने आई तो उसने अधिकारियों से 1 दिन की मोहलत मांगी. इस पर अधिकारी नहीं माने और बुलडोजर से खोखे को हटाने लगे. इसी दौरान शमशेर के पैर पर खोखे का हिस्सा गिर गया और उसका एक पैर टूट गया.

गए थे मजदूरी करने बाजार, लौटे तो नहीं था घर... UP में गरीब पर चला बुलडोजर!

मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों ने बुलडोजर से घायल शमशेर को एंबुलेंस की मदद से लखीमपुर जिला अस्पताल भेज दिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलडोजर से घायल हुए शमशेर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया. अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के राज में लखीमपुर में कभी किसानों पर जीप चढ़ाई जाती है, कभी दुकानदारों पर जानलेवा बुलडोजर. अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि आज अतिक्रमण हटाने के भ्रष्ट अभियान में गुमटी हटाने गए बुलडोजर की चपेट में आया दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisement

UP: बुलडोजर लेकर गई जिला प्रशासन और NGT टीम पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अखिलेश यादव द्वारा वीडियो ट्वीट करने के बाद निघासन तहसील की एसडीएम श्रद्धा सिंह आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचीं. वहां घायल शमशेर का हालचाल लिया. निघासन तहसील की एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के निवासियों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे हटाने के लिए कल सभी नगर पंचायत के निवासियों को घोषणा कर अवगत करा दिया गया था.

उन्होंने बताया कि लोगों से कहा गया था कि नाले से अवैध अतिक्रमण हटा लें. उसी क्रम में शमशेर द्वारा खोखे को हटाया जा रहा था और खोखा उसके पैर पर गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया. इस समय उसका इलाज जिला अस्पताल लखीमपुर में चल रहा है. वहीं शमशेर ने कहा कि जब नगर पंचायत की टीम बुलडोजर के साथ उनका खोखा हटाने आई तो उसने मौके पर मौजूद अधिकारियों से खोखा हटाने के लिए 1 दिन की मोहलत मांगी. अधिकारी नहीं माने और बुलडोजर की मदद से खोखे को हटाने लगे. इसी दौरान पैर पर खोखा गिर गया और उसका एक पैर टूट गया.

Advertisement
Advertisement