Kanpur News: यूपी के कानपुर में डीजी गर्ल्स कॉलेज (Girls College) की चौथी मंजिल से एक छात्रा संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई. छात्रा कॉलेज में परीक्षा देने आई थी. परीक्षा के बाद वह चौथी मंजिल पर कैसे पहुंची, इसका पता नहीं चल सका है. छात्रा को गंभीर हालत में हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के डीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्रा परीक्षा देने पहुंची थी. उसके बाद वह कॉलेज की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में नीचे गिर गई, जिससे वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस मामले को लेकर छात्रा की क्लास टीचर मधुरिमा सिंह का कहना है कि हमने अचानक तेज आवाज सुनी. छात्रा सुबह सामान्य थी. उसके घरवाले मौके पर आए थे.
यह भी पढ़ेंः 12वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, 20-25 बदमाशों ने दुकान में घुसकर डंडों से मारा, CCTV में कैद घटना
क्लास टीचर ने कहा कि छात्रा का भाई कह रहा था कि वह कुछ डिप्रेशन में थी. ACP त्रिपुरारी पांडे का कहना है कि छात्रा के गिरने की सूचना मिली थी, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. छात्रा खुद कूदी या किसी ने फेंक दिया, अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. ये जांच के बाद ही साफ होगा. छात्रा अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा के साथ क्या हुआ, बता नहीं सकते. उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.