उत्तर प्रदेश के औरेया जिले (UP Auraiya) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां चार साल की मासूम के ऊपर सोते समय बाथरूम की दीवार गिर गई. आनन फानन में परिजनों ने बच्ची को मलबे से निकाला और अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची अपने भाई बहनों के साथ अपने ताऊ के घर पर सोई हुई थी. यह घटना औरेया के आयाना थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, औरेया जिले के आयाना थाना क्षेत्र के महतोली निवासी शिवेंद्र के चार बच्चे हैं. शिवेंद्र ने अपने बच्चों को रात के समय सोने के लिए अपने भाई के यहां भेज दिया था. वह खुद झोपड़ी में रहता है. रात में शिवेंद्र के बच्चे जब अपने ताऊ के यहां सो रहे थे, तभी अचानक घर में बनी बाथरूम की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से 4 साल की मासूम तनु मलबे में दब गई. तुरंत लोगों की मदद से तनु को मलबे से निकाला गया. उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया, जहां तनु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली: कार से लगी टक्कर में पुल से गिरे युवक ने तोड़ा दम, महिला बोली- 'आई एम सॉरी...'
शिवेंद्र के पिता गोपी चरण का कहना है कि बेटे को कॉलोनी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मेरे दो बेटे हैं. थोड़ी सी जमीन है. इसी से गुजर बसर हो रही है. शिवेंद्र का कहना है कि उसने कई बार कॉलोनी के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है. इस बार साहब ने कहा है कि कॉलोनी आती है तो हम दिलवा देंगे. शिवेंद्र ने कहा कि अगर उसके पास रहने के लिए छत होती तो आज बेटी बच जाती.
रिपोर्टः सूर्या शर्मा