उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 75 साल के पति ने 65 साल की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. सुबह के समय जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चारपाई के नीचे छिपे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल असोथर थाना क्षेत्र में 75 साल के पति ने 65 साल की पत्नी के चरित्र के शक होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया और खुद चारपाई के नीचे छिप गया. सुबह पहर जब ग्रामीणों घर के पास से गुजरे तो देखा की महिला की हत्यायुक्त लाश चारपाई पर पड़ी हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
क्या है पूरा मामला
बुधवार की रात करीब आठ बजे शिवबरन खाना खाकर घर के बाहर बरामदे में सो रहा था. वहीं बगल में चारपाई पर उसकी पत्नी भी सो रही थी. उसने पत्नी पर सोते समय सिर और गले पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गुरुवार की सुबह जब पड़ोसी घर के सामने से गुजरे तो शिवबरन चारपाई के नीचे छिप कर बैठा देखा.
पड़ोसी जब चारपाई के पास पहुंचे तो बुजुर्ग महिला का शव पड़ा देख सन्न रह गए. महिला के गले मे धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे. ग्रामीणों ने घर के अंदर सो रहे बेटे को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने बताया कि महिला किसी के घर भी जाती थी तो वह (पति) उसके साथ जाता था और इसी बात को लेकर रोज दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट भी हुआ करता था, जिससे आजिज आकर उसने अपने पत्नी को धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. दोनों के 7 बच्चे हैं, जिसमें से पांच की शादी हो चुकी है.
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गांव में पति ने पत्नी को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी, जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया की वह अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसको लेकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव)