उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार करने में जुटी है. सभी दलों के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं, तो वहीं लखनऊ में बीजेपी समर्थकों ने प्रचार का एक नया तरीका अपनाया है. समर्थक यहां पीएम मोदी और कमल के आकार की जलेबियां बना कर प्रचार कर रहे हैं.
लखनऊ में एक मिठाई दुकानदार बीजेपी का समर्थक है और वह जलेबियां बनाकर बीजेपी का प्रचार कर रहा है.
Sweet shop in Lucknow campaigns for BJP by making 'Modi jalebis' and 'Kamal jalebis' #uppolls2017 pic.twitter.com/TJq1JdAMM8
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2017
चुनावों से पहले अलग-अलग तरीकों से प्रचार करना एक आम बात है. इससे पहले कांग्रेस और सपा समर्थक भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर कई तरह के प्रचार कर चुके हैं. हाल ही में करन-अर्जुन आ रहे हैं, इस प्रकार के पोस्टर काफी चर्चा में थे.
चुनावी पोस्टरों में करण-अर्जुन बने राहुल-अखिलेश, सोनिया को भी जगह