scorecardresearch
 

अलीगढ़ में बोले राहुल गांधी- मोदी ने देश को झाड़ू पकड़ा दिया

गुरूवार को पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. शुक्रवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. 11 फरवरी को प. उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत कुल 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.

Advertisement
X
राहुल के निशाने पर पीएम मोदी
राहुल के निशाने पर पीएम मोदी

गुरूवार को अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश को झाड़ू पकड़ा दिया है, लेकिन क्या आपको लगता है कि देश में सफाई हुई है.

गौरतलब है कि गुरूवार को पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. शुक्रवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. 11 फरवरी को प. उत्तर प्रदेश के कई जिलों समेत कुल 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.

बुधवार को हाथरस में बोला था हमला
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को हाथरस में रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान का किसान आज परेशान है, उन्होंने कहा कि मैंने किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की थी. नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुये राहुल बोले कि अमीर लोग नोटबंदी के बाद कभी लाइनों में नहीं लगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अमीरों का कर्ज माफ कर दिया है.

Advertisement
Advertisement