नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग अब भी लापता हैं. नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के भी कई लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं.
मेरठ: अभी भी कई लोग नेपाल में फंसे हैं
मेरठ से बड़ी संख्या में लोग काठमांडू में कपड़ों का व्यापार करते हैं. भूंकप के बाद मरेठ के मवाना तहसील क्षेत्र के करीब 60 लोग
अभी भी नेपाल में फंसे हुए हैं. इनमें से कई लोगों ने तीन दिन पहले फोन पर वहां के हालात के बारे में बताया था. लेकिन पिछले
तीन दिनों से किसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं मवाना के ही दो युवक मंगलवार को वापस लौटे जिसके बाद अन्य लोगों
के वापस लौटने की उम्मीद फिर से जग गई है.
मिर्जापुर: स्कूली बच्चों ने कैंडिल मार्च निकाला
मिर्जापुर में स्कूली बच्चों ने नेपाल में आए भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए कैंडिल मार्च निकाला और संवेदना प्रकट की.
राज्य में भूंकप के मद्देनजर सरकार ने दो दिनों तक स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया था. बुधवार को स्कूल खुलने के बाद बच्चों
ने विशेष प्रार्थना की.
कानपुर: व्यापारी की पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश
बुधवार को लखनऊ के एक बड़े व्यापारी की महेश खंडेलवाल की पत्नी लक्ष्मी ने कानपुर के सरसैया घाट पर आत्महत्या करने की
कोशिश की. दरअसल, व्यापारी की पत्नी पारिवारिक कलह के बाद सरसैया घाट आई और फिर गंगा में कूद गई. महिला को
डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर महिला को थाने ले गई.
पुलिस ने महिला के परिवार वालों के भी इस बात की सूचना दी.