कानपुर में एक चोर ने सोमवार रात तीन घंटे तक 'वीरू स्टाइल' में ड्रामा किया. पकड़े जाने पर वह भागकर एक हाई टेंशन तार वाले खंभे पर चढ़ गया, लेकिन लोग खंभे पर चढ़कर भी उसे पीटने से नहीं चूके.
घटना सोमवार रात की है. कानपुर के महाबली पुरम में एक चोर चोरी कर रहा था कि लोगों की नजर उस पर पड़ गई.चोर तुरंत भागकर बिजली के हाईटेंशन तारों वाले खंभे पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा.
पुलिस और फायरब्रिगेड भी हुई फेल
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहले खंभे की पहले बिजली सप्लाई कटवाई. लेकिन चोर को नीचे उतर आने के लिए नहीं मना पाई. फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई, लेकिन चोर बड़ा ढीठ निकला. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी उसे नहीं उतार पाए. जैसे ही कोई उसके पास जाता, वह कूदने की धमकी देने लगता.
चार युवक चढ़ गए खंभे पर
पुलिस और फायरब्रिगेड को फेल होता देख चार युवक खुद ही हाईटेंशन खंभे पर चढ़ गए और ऊपर ही चोर की पिटाई शुरू कर दी. दो युवकों ने उसे कसकर पकड़ लिया, ताकि वह गिरे नहीं और बाकी दो उसकी धुनाई करते रहे. उसकी खातिरदारी करके नीचे लाया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. चोर का नाम सोनू है.