गाजियाबाद के कविनगर इलाके में स्थित एक कंप्यूटर शोरूम से बदमाशों ने 55 लैपटॉप, कंप्यूटर संबंधी कुछ सामान और 1.45 लाख रुपये कैश चुरा लिए. मरिवाड़ा चौक पर स्थित ‘कंप्यूटर गैलरी’ के मालिक अनुज कुमार सिंह ने मंगलवार पाया कि उनके शोरूम में तोड़फोड़ की गयी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे दुकानदारों ने अनुज कुमार सिंह को बताया कि उनके शोरूम में चोरी हो गई है. इसके बाद अनुज ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है.