गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में अज्ञात लोगों ने एक किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी. 65 साल की इस किन्नर का नाम दयारानी था, जो सांसद, विधायक और मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
कमरे में मिला शव
किन्नर का गोली लगा शव उसी के कमरे से मिला. शुक्रवार की रात वो अपने कमरे में सोई थी, लेकिन जब सुबह उसके साथ रहने वाले लोगों ने जगाने की कोशिश की, तो पता चला कि उसे किसी ने गोली मार दी है. घर में दयारानी के साथ उसकी भतीजी के साथ तीन और लोग भी रहते हैं, जो रात होने पर मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रह थे.
लड़ चुकी है चुनाव
गाजियाबाद के किन्नरों की गुरु दयारानी समाजसेवा भी करती थी. उसके पास लोगों का आना जाना लगा रहता था. इसके अलावा वो सांसद और विधायक का चुनाव भी लड़ चुकी थी. घर में सारा सामान मौजूद होने की वजह से मामला लूट का नहीं लगता. घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है.
गाजियाबाद में किन्नरों के कई गुट हैं, जिनमें इलाके को लेकर अक्सर विवाद रहता है. इसकी वजह से कई बार झगड़ा भी हो चुका है, हालांकि हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.