केंद्र सरकार ने किन्नरों के अच्छे दिन लाने का वादा किया है. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से संसद के आगामी सत्र में एक विधेयक लाएगी.
गहलोत ने कहा 'जिस तरह की सुविधा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडे़ वर्ग और घूमंतू लोगों को शिक्षा, विकास के मामले में मिल रही है, उसी तरह की सुविधाएं किन्नरों को भी मिलेंगी. केन्द्र सरकार किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अनेक कदम उठाएगी और उनके लिए सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से भी कार्यवाही की जा रही है.'
विकलांगों के लिए भी सरकार ने उठाए कदम...
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार किन्नरों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड या परिषद के गठन पर गंभीरता से विचार कर रही है. विकलांगों के सशक्तीकरण के प्रति केन्द्र सरकार के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार दो लाख विकलांगों के सशक्तीकरण के लिए फिलहाल ठोस उपाय कर रही है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार गंभीर प्रयास कर रही है कि विकलांगों को यह एहसास हो कि वह मानव समाज के महत्वपूर्ण अंग है. गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार विकलांगों की प्रतिभा को निखारने और देश के विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करने के लिये भी सरकार प्रयासरत है.
- इनपुट भाषा