पुलिस का कहना है कि पांच किन्नरों के एक समूह ने कथित तौर पर भोजपुर गांव के एक शख्स का प्राइवेट पार्ट काट दिया है. जिसके बाद पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है.
सड़क किनारे पड़ा था युवक
मोदीनगर सर्कल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट के अनुसार पैट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने एक युवक को अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा. उसके प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था. उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे मेरठ के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
होश में आने के बाद युवक ने अपना नाम मनोज बताया. उसने कहा कि वह किन्नरों के समूह के साथ ढोल बजाने का काम करता था.
उधार मांगा तो की हरकत
पुलिस के अनुसार मनोज उनमें से एक आरोपी के पास उधार के पैसे लेने गया था. तब उसे एक नशीली ड्रिंक दी गई और उसे पीते ही वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उन्होंने इसके प्राइवेट पार्ट को काटकर जंगल में फेंक दिया.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में भोजपुर थाने में पांच किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पांच आरोपियों में से तीन गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि बाकी दो को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.