
अयोध्या (Ayodhya) में 23 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर होने वाले दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2022) की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में 17 लाख दीये (मिट्टी के दीपक) जलाए जाएंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. कई वीवीआईपी, वीआईपी सहित आमजन भी दीपोत्सव में भाग लेने पहुंचेंगे. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित रहे इसके लिए अयोध्या पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. कई स्थानों पर डायवर्ट किए रूट की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है. यदि आप भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं तो रूट के बारे में पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
अयोध्या डीएम नितीश कुमार और एसएसपी ने डायवर्ट रूट के बारे में डिटेल में वीवीआईपी पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, आम लोगों के लिए पार्किंग स्थल, हैवी वेट व्हीकल, लाइट वेट व्हीकल के एंट्री और एग्जिट पॉइन्ट के बारे में बताया है. यह आदेश 23 अक्टूबर प्रात: आठ बजे से रात 12 तक लागू रहेगा.

इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा रूट
- लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा. यहां जाने वालों को बस्ती बाईपास की तरफ से होकर जाना पड़ेगा.
- साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट की तरफ जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा. यहां जाने के लिए बस्ती बाईपास का उपयोग करना पड़ेगा.
- बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की जाने वाला रूट भी डायवर्ट रहेगा. बूथ नंबर चार से साथी तिराहा होते हुए जाने की अनुमति होगी.
- परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ वाले मार्ग पर भी बदलाव किए गए हैं. यहां जाने के लिए काशीराम कॉलोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग से होते हुए जाने की व्यवस्था की गई है.
- विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ जाने के लिए लिए आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नंबर चार बाईपास का सहारा लेना पड़ेगा.
- गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार का रास्ते पर जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसलिए गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए और गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चौराहे से बाईपास की तरफ से लोगों को जाने के निर्देश दिए गए हैं.
- टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा की तरफ जाने के लिए लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए जाने की व्यवस्था की गई है.
- रामघाट चौराहे से दीनबन्धु आँख अस्पताल तिराहा की तरफ जाने के लिए लोगों को काशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए जाना पड़ेगा.

अयोध्या के साधु-संतों से प्रशासन की अपील
अयोध्या प्रशासन ने यहां साधु-संतों से कहा है कि वे अपनी परिवार सहित उन सभी लोगों डायवर्ट रूट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए जरुर भेज दें.
एंबुलेंस चालकों के लिए यह रूट किया गया तय
मेडिकल इमरजेंसी में किसी तरह की बाधा ना हो. इसके लिए एंबुलेंस चालकों के लिए भी रुट में बदलवा किया गया है. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वालीं एंबुलेंस का इन इलाकों में मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा
साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
यहां जाने के लिए साकेत पेट्रोल पम्प से महोबरा बाईपास से वाया महोबरा चौराहा, रानोपाली रेलवे क्रासिंग, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर एक से एंट्री ले सकेंगे.
पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ जाने के लिए एंबुलेंस चालकों को पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन, कटरा चौकी, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 में एंट्री ली जा सकेगी.

यहां कर सकेंगे वाहन पार्किंग
पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के पार्किंग की बड़े स्तर पर व्यवस्था की है. वीवीआईपी, वीआईपी के अलावा आम जनता के लिए विशेष पार्किंग स्पॉट तैयार किए गए हैं.
- जिनके पास VIP PASS होंगे उन्हें साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ आने की अनुमति होगी. लेकिन हनुमानगुफा वैरियर से आगे सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. हनुमानगुफा से दाहिने मुड़कर फटिक शिला मार्ग होते हुए रामकथा संग्रहालय के पीछे स्थित खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
इन स्थानों पर रहेगी आम लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
- रामकथा कुन्ज मैदान.
- रामकथा कुन्ज के ठीक सामने खाली मैदान.
- विवेक सृष्टि का खाली मैदान.
- विवेक सृष्टि के ठीक सामने खाली मैदान.
- बालुघाट बैरियर के पास मौजूद मल्टीलेवल पार्किंग.
- साकेत पेट्रोल पम्प पुल से लखनऊ की तरफ सर्विस लेन के बाएं तरफ खाली मैदान.
- साकेत पेट्रोल पम्प पुल से लखनऊ की तरफ बैकुण्ठधाम के बाएं तरफ स्थित खाली स्थान.
- साकेत पेट्रोल पम्प पुल से लखनऊ की तरफ बैकुण्ठधाम की दाईं तरफ मौजूद मैदान.
- सूर्या पैलेस के दाहिनी ओर खाली मैदान
-गुप्ता होटल के सामने, नया आरटीओ ऑफिस परिसर का पार्किंग एरिया
वीआईपी ड्यूटी में आये अधिकारियों/कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग
- वीआईपी ड्यूटी में आए अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग दीनबन्धु अस्पताल के बगल में कमलनयन दास आश्रम के खाली मैदान में होगी.
- हनुमान गुफा से बाएं होकर दीनबन्धु अस्पताल से दाहिनी ओर श्री कमलनयन दास आश्रम मैदान.
- गुप्ता होटल से महोबरा चौराहा होते हुए आसिफ बाग क्रॉसिंग, यहां से रामघाट चौराहा से दीनबन्धु तिराहा, यहां से श्री कमलनयन दास आश्रम मैदान.
- निःशुल्क गुरूकुल महाविद्यालय परिसर में गुप्ता होटल के आगे अयोध्या धाम की तरफ आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था रहेगी.