जैसे यूपी में चारे को मोटरसाइकिल पर बांधकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं, ठीक उसी तरह आगरा में एक शख्स ने अपनी आठ साल की बेटी को स्कूल पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल के पीछे रस्सी से बांध डाला, ताकि उसे स्कूल पहुंचाया जा सके.
ये हालत देश के सबसे बड़े सूबे की है, जब केंद्र और राज्य सरकारें सालों से लड़कियों की पढ़ाई को सहज बनाने के लिए आर्थिक और सामाजिक मोर्च पर सुविधाओं के लिए जोर दे रही हो.
हो सकता है कि आठ साल की मासूम के उस बाप ने भलमनसाहत में ऐसा किया हो, लेकिन अन्य लोगों के लिए यह क्रूरता से ज्यादा कुछ नहीं था. लड़की का पिता अपनी बेटी को एक्जाम दिलाने के लिए स्कूल ले जाने की खातिर दुस्साहस दिखा रहा था, जबकि आठ साल की मासूम छात्रा मना कर रही थी.
जो भी हो, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इस वाकये को देखा और पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही मथुरा पुलिस ने 'सनकी' बाप को आईपीसी की धारा सेक्शन 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया. एक दिन जेल में रखने के बाद पुलिस ने उसे बेल पर रिहा कर दिया.