scorecardresearch
 

शरद यादव की बेटी बोलीं, 'मेरे पिता ने कुछ नहीं कहा'

जेडीयू प्रमुख शरद यादव के बयान पर चारों ओर हंगामा मचा हुआ है. जहां इस पूरे मामले पर विपक्ष भड़का हुआ है, वहीं शरद यादव की बेटी सुहासिनी अपने पापा का बचाव कर रही हैं. सुहासिनी ने कहा कि मेरे पिता ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

Advertisement
X
शरद यादव की फाइल फोटो
शरद यादव की फाइल फोटो

जेडीयू प्रमुख शरद यादव के बयान पर चारों ओर हंगामा मचा हुआ है. जहां इस पूरे मामले पर विपक्ष भड़का हुआ है, वहीं शरद यादव की बेटी सुहासिनी अपने पापा का बचाव कर रही हैं. सुहासिनी ने कहा कि मेरे पिता ने कुछ भी गलत नहीं कहा है, इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

शरद यादव ने राज्यसभा में साउथ इंडियन महिलाओं के रंग पर टिप्पणी की तो इसे लोगों ने सेक्सिस्ट और नस्ली टिप्पणी करार दिया. हालांकि यादव का कहना है कि उन्होंने खूबसूरती की प्रशंसा की है न कि कोई नस्ली टिप्पणी. यादव ने कहा उन्होंने सांवली महिलाओं से भेदभाद की बात उठाई थी न की नस्ली टिप्पणी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य सभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान शरद यादव ने कहा था कि साउथ की महिलाएं सांवली तो होती हैं, लेकिन उनकी बॉडी खूबसूरत होती है. यादव जब यह टिप्पणी कर रहे थे, तब अधिकतर सांसद विरोध जताने के बजाय यादव के इस बयान पर हंस रहे थे. इतना ही नहीं यादव ने अपनी टिप्पणी का यह कहते हुए बचाव भी किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement