केली और डैनियल विलियम्स ने अपने आने वाली दूसरी बेटी का नाम चार्ली सोचा. नाम इसलिए सोच लिया क्योंकि सोनोग्राफर ने बताया कि उनके यहां बेटी का जन्म होने वाला है. लेकिन उस वक्त वह हैरान रह गईं जब केली ने एक बेटी नहीं, बेटे को जन्म दिया और सोनोग्राफर की भविष्यवाणी गलत हो गई. इस कपल ने बच्चे को देखने के बाद घर वालों के पहले रिएक्शन की तस्वीरें और वीडियो को हाल ही में ऑनलाइन जारी किया है.

केली ने 3 मार्च को सी-सेक्शन से एक बच्चे को जन्म दिया और उसे देखते ही सब दंग रह गए. इस खबर को घर वालों को बताने के दौरान इस कपल ने एक वीडियो तैयार किया.

परिवार की ओर से जारी किए गए इस वीडियो के एक क्लिप में दादी बच्चे का डाइपर बदलने आती है और अचानक देखती है कि वह लड़का नहीं बल्कि लड़का है. दादी पहले तो बच्चे को देखकर दंग रह जाती हैं और फिर अपनी खुशी का इजहार करती है. इसी तरह से बच्चे की मां अपनी बहन को स्काइप पर ये खबर देती है कि उसकी बेटी नहीं बल्कि बेटा हुआ और उसकी बहन भी कुछ ऐसे ही प्रतिक्रिया देती है.

केली और डैनियल बच्चे को देखने के बाद उसका नाम बेंट्ले थॉमस दे देते हैं और अपनी पहली बेटी पेटन जो कि इस पूरे मामले को देखकर थोड़ी हैरान है, को बताते हैं, 'ये बेंटले है तुम्हारा भाई.' बच्ची ने हैरान होकर अपने मासूम सवाल भी सामने रखे. दरअसल, केली और डैनियल ने बेटी के आने की बात सुनकर पूरे कमरे, अलमारी और कपड़ों को गुलाबी रंग में रंग दिया था.
