दक्षिण सिक्किम में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. 14 महीने पहले बेटी से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक अधेड़ आदमी को रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता चार महीने पहले अपने 51 साल के पिता की बेटी को भी जन्म दे चुकी है.
इस मामले का खुलासा अब तक नहीं हो सका था, क्योंकि यह घटना बहुत ही कम आबादी वाले दूरदराज के छोटे से गांव सुमसी-सोकपे में हुई थी. मामला तब सामने आया, जब पंचायत के सदस्यों ने गांव में दौरा करने के बाद इस बच्चे के जन्म के बारे में पुलिस को मौखिक शिकायत की.
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है.
-इनपुट भाषा से