उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा का आयोजन साल 2022-2023 में यूपी सरकार की ओर से जारी की जाने वाली C ग्रुप भर्तियों के लिए इस पेपर में पात्रता हासिल करना जरूरी होता है. ऐसे में रेलवे ने भी परीक्षार्थियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं. 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर मध्य रेलवे पीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियां चला रहा है.
रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए चलाई ट्रेन
इसी क्रम में प्रयागराज-आगरा कैंट मेमू परीक्षा विशेष ट्रेन (12 कोच ईएमयू) का फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पनकी धाम, फफूंद, इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला पर ठहराव के साथ संचालन किया गया. इस गाड़ी का प्रयागराज से निकलने का टाइम 15:45 था, जिसमें शुरुआती स्टेशन से लगभग 250 यात्री सवार हुए. इस गाड़ी को कानपुर से द्वितीय पाली (Second Shift) की परीक्षा खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आगे की यात्रा के लिए प्रयोग किया.
दूसरी ट्रेन में करीब 215 यात्री सवार
इसके अलावा कानपुर सेंट्रल- आगरा कैंट मेमू को भी पनकी धाम, फफूंद, इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला पर ठहराव के साथ चलाया गया. यह गाड़ी 15:50 बजे कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से लगभग 215 यात्रियों के साथ रवाना हुई. इसी क्रम में कानपुर सेंट्रल से मिरजापुर तक तीसरी मेमू स्पेशल का संचालन भी किया जा रहा है. इसका संभावित समय 18.30 बजे है. इन गाड़ियों को अन्य स्टेशनों पर भी मांग के अनुरूप ठहराव प्रदान किया जा रहा है. इन ट्रेनों के टाइम को यात्रियों की संख्या के आधार पर तय किया जा रहा है. ताकि इनके जरिए ज्यादा से ज्यादा परिक्षार्थियों को बेहतरीन यातायात प्रदान किया जा सके.
वापसी के लिए यह रहेगा टाइम-टेबल
आपको बता दें कि वापसी में डाउन दिशा में आगरा कैंट से पहली विशेष गाड़ी प्रयागराज के लिए लगभग 21:00 बजे निकलेगी. इसी क्रम में 16 अक्टूबर को भी प्रयागराज से आगरा के लिए समय 15:45 बजे, कानपुर से आगरा के लिए 15:50 बजे और कानपुर से मिर्जापुर के लिए 18:30 बजे विशेष मेमू गाड़ियों को चलाया जाएगा.
रेलवे ने लोगों के लिए किए खास इंतजाम
इसके अलावा सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के सहयोग, मार्गदर्शन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्स्ट्रा टिकट काउंटर, चेकिंग कर्मचारी, रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा विशेष बल कर्मियों के साथ ही, केटरिंग व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा स्टाफ को तैनात किया गया है. सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. इसके अलावा सभी फूड और कैटरिंग स्टालों को पर्याप्त मात्रा में भोजन सामग्री की उपलब्धता कराई जा रही है.
एक्स्ट्रा फोर्स भी तैनात
स्टेशनों पर यात्रियों को विशेष गाड़ियों और अन्य संबंधित दिशाओं की गाड़ियों की जानकारी देने और अन्य सूचनाओं के लिए सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए लगातार अनाउंसमेंट भी किए गए. छात्रो को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े और संबंधित जानकारी सरलता से मिल सके, इसके लिए पूछताछकर्मियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज और कानपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएसएफ के कर्मियों और आरपीएफ के अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो लगातार छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि झांसी स्टेशन और आगरा कैंट स्टेशन पर भी एक्स्ट्रा आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है. इसी क्रम में स्टेशनों पर जिला प्रशासन के सहयोग से हेल्प डेस्क भी लगाई गई है, जिससे छात्रों को आवश्यकतानुसार सहायता की जा सके और उचित मार्ग निर्देशन किया जा सके.