उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक प्रोफेसर की शादी के अगले ही दिन संदिग्ध हालत में उनकी मौत हो गई. मौत की पहेली अब तक नहीं सुलझ सकी है.
मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के नंगला राठी गांव में सहायक प्रोफेसर की शादी के अगले दिन उनका शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार पड़ोस के बुलन्दशहर के डिबाई स्थित डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर सतीश, पुत्र भोपाल सिंह, निवासी नगला राठी की शादी 16 अप्रैल को पूर्व विधायक की पोती से हुई थी. 17 अप्रैल को तड़के दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल पहुंची थी. सुबह शादी की तमाम रस्मों को पूरा किया गया. शाम को प्रोफेसर के परिवार के सदस्य दुल्हा-दुल्हन को घर पर छोड़कर एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने चले गए.
रात में करीब 12 बजे ग्रामीणों ने प्रोफेसर का शव उसके घर में नीम के पेड़ पर लटका देखा. इस बीच सूचना पाकर शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा.
थाना दौराला इंस्पेक्टर जनक सिंह पुंडीर ने शनिवार को बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि क्योंकि मृतक पक्ष अभी बेहद गम में है, इसलिए पुलिस ने अभी तक पूछताछ नहीं की है.