प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव तो जीत गए. लेकिन अब मोदी वाराणसी के लोगों का दिल जीतने में जी-जान से लग गए हैं. मोदी वाराणसी के घाटों की सफाई के प्रति बेहद गंभीर हैं. यहां तक की मोदी ने गुजरात से अपने एक खास टीम को इस काम के लिए वाराणसी भेजा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी से सांसद सीआर पाटिल को वाराणसी के घाटों की सफाई का कामकाज देखने के लिए वाराणसी भेजा है. इससे पहले नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले सुधांशु मेहता ने तीन नाव दान में दीं थीं. मशहूर कथाकार मोरारी बापू ने 28 मार्च को वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ नावों को वाराणसी के लोगों को सौंपा था.
पाटिल ने बताया कि वो फिलहाल वाराणसी के मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट का काम देख रहे हैं. मोदी के खासमखास पाटिल ने बताया कि इस काम में कोलकाता के एक व्यापारी सुरेश अग्रवाल और उनका रूपा फाउंडेशन भी घाटों के विकास के काम में उनकी मदद कर रहे हैं.