scorecardresearch
 

नोएडा के स्कूल में पराठा खाकर 26 बच्चे बीमार, प्रशासन को 1 घंटे बाद मिली एंट्री

जानकारी के मुताबिक, बच्चे नाश्ते में पराठा खाने के बाद बीमार हुए थे. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल की किचन की गहनता से जांच पड़ताल की गई.

Advertisement
X
स्टेप बाइ स्टेप स्कूल
स्टेप बाइ स्टेप स्कूल

नोएडा के सेक्टर-132 में स्थित स्टेप बाइ स्टेप स्कूल में गुरुवार को फूड प्वाइजनिंग के चलते 25 बच्चे बीमार पड़ गए. सूचना के मुताबिक बच्चों को स्कूल के मेस में बने पराठे नाश्ते में दिए गए थे जिसे खाने के बाद कई बच्चों में तबीयत खराब होने की शिकायत की. कई बच्चों से एक के बाद एक शिकायत मिलने पर उन्हें अलग-अलग अस्पताल भेज दिया गया.

नोएडा प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली वह हरकत में आ गया. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा और उनके सहयोगी अधिकारियों की टीम स्टेप बाइ स्टेप स्कूल में पहुंची.

हालांकि प्रशासन को स्कूल में एंट्री मिलने में लगभग एक घंटे का समय लग गया. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने स्टेप बाइ स्टेप स्कूल की रसोईं में पहुंच कर सैंपल लिया और परीक्षण के लिए भेज दिया. पराठे में प्रयोग हुए तेल और अजवाइन के सैंपल को भी जांच के लिए सरकारी लैब भेजा गया है.

Advertisement
वहीं बीमार हुए बच्चों के परिजनों को इस जानकारी दे दी गई है. फिलहाल बच्चों का इलाज नोएडा के अलग-अलग निजी अस्पतालों में हो रहा है. बता दें कि स्टेप बाइ स्टेप स्कूल बच्चों को नाश्ता और लंच देता है. यह जिले के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है.

Advertisement
Advertisement