मिड-डे मील का प्रकोप जारी है. बिहार के बाद अब मामला सामने आया है अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश से. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के लुसाना गांव के स्कूल में मिड-डे मील के बाद 11 बच्चे बीमार पड़ गए हैं.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बच्चों को मिड-डे मील के तौर पर कड़ी, चावल दिये गये थे, जिन्हें खाते ही बच्चे बीमार पड़ गये.
पढ़ें: बच्चों ने मिड-डे मील से की 'तौबा', ला रहे हैं टिफिन
पुलिस के अनुसार, विद्यार्थियों ने उल्टी करना शुरू कर दिया और उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. पुलिस ने कहा कि सभी बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग का एक दल मामले की जांच करेगा. उन्होंने कहा कि यदि स्कूल के लोग इसमें दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.