scorecardresearch
 

यूपी में बिना सेट टॉप बॉक्स वाले लाखों TV बंद

उत्तर प्रदेश के सात शहरों में सेट टॉप बॉक्स नहीं लगवा पाने वाले लाखों उपभोक्ताओं के टेलीविजन रविवार रात 12 बजे के बाद बंद हो गए.

Advertisement
X
सेट टॉप बॉक्स
सेट टॉप बॉक्स

उत्तर प्रदेश के सात शहरों में सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) नहीं लगवा पाने वाले लाखों उपभोक्ताओं के टेलीविजन रविवार रात 12 बजे के बाद बंद हो गए. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एसटीबी लगाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की थी. कहा गया था कि इसके बाद एनालॉग सिग्नल का प्रसारण बंद हो जाएगा और केवल डिजिटल सिग्नल का ही प्रसारण हो सकेगा.

राज्य में राजधानी लखनऊ के अलावा आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर में 10 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ताओं के टेलीविजन बंद हो गए, जिन्होंने अब तक एसटीबी नहीं लगवाया है.

उत्तर प्रदेश केबल आपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि यदि राजधानी की बात की जाए तो यहां करीब साढ़े पांच लाख उपभोक्ता हैं, जो एनालॉग सिग्नल से प्रयोग कर रहे हैं. मनोरंजन कर विभाग के पास साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं का ही हिसाब है बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अब भी एसटीबी नहीं उपलब्ध कराए जा सके हैं.

उन्होंने कहा कि मांग के मुताबिक एसटीबी की आपूर्ति समय से नहीं सकी, जिस कारण राजधानी के करीब तीन लाख उपभोक्ताओं को एसटीबी उपलब्ध नहीं कराए जा सके. कमोवेश यही हाल राज्य के दूसरे सात शहरों का भी है, जहां एसटीबी लगवाना अनिवार्य किया गया है.

Advertisement

सेट टॉप बॉक्स की भारी किल्लत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो दिन पहले केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से एसटीबी लगाने की तिथि बढ़ाने का अग्रह किया था, लेकिन सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इसे नहीं माना.

Advertisement
Advertisement