scorecardresearch
 

सेट टॉप बाक्स लगाने की समयसीमा बढ़ाई गई

सरकार ने दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता जैसे चार महानगरों में सेट टॉप बाक्स स्थापित करने की समयसीमा को 30 जून 2012 से बढ़ा कर 31 अक्टूबर 2012 कर दिया है.

Advertisement
X
सेट टॉप बाक्स
सेट टॉप बाक्स

सरकार ने दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता जैसे चार महानगरों में सेट टॉप बाक्स स्थापित करने की समयसीमा को 30 जून 2012 से बढ़ा कर 31 अक्टूबर 2012 कर दिया है.

सरकार ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमन (संशोधन) अधिनियम 2011 के तहत दिसंबर 2014 तक वर्तमान एनालॉग केबल टीवी नेटवर्क को डिजिटल प्रणाली में बदलना जरूरी बनाया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने चार महानगरों (दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता) में 30 जून तक केबल नेटवर्क को पूरी तरह से डिजिटल प्रारूप में बदलने को आवश्यक बनाया था. दूरसंचार नियामक प्राधिकारण (ट्राइ) ने शुल्क संबंधी नियमन 30 अप्रैल 2012 को जारी कर दिया था हालांकि इसे जनवरी 2012 तक जारी किये जाने की उम्मीद थी.

मंत्रालय के सू़त्रों के अनुसार, सेवा की गुणवत्ता नियमन और उपभोक्ता शिकायत निपटारा नियमन 14 मई 2012 को जारी किये गए. इन नियमनों के तहत प्रसारकों एवं बहु प्रणाली परिचालकों (एमएसओ) के लिए 30 दिनों में अपनी पेशकश का प्रकाशन करना जरूरी है जबकि इसके अगले 30 दिनों में प्रसारकों एवं बहु प्रणाली परिचालकों के बीच बातचीत को अंतिम रूप दिये जाने को जरूरी बनाया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ट्राइ के दोनों आदेशों को पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका है जिसके कारण सेट टॉप बाक्स लगाने का काम गति नहीं पकड़ रहा है.

उन्होंने कहा, ‘जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सेट टॉप बाक्स स्थापित करने की नई समय सीमा निर्धारित की है. अब दिल्ली, मुम्बई चेन्नई और कोलकाता में सेट टॉप बाक्स स्थापित करने की समयसीमा को 30 जून 2012 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2012 कर दिया गया है.’

Advertisement
Advertisement