scorecardresearch
 

सेट टॉप बॉक्‍स लगवाएं या फिर 'सीरियल' भूल जाएं...

अगर आपने अब तक अपने घर में सेट टॉप बॉक्‍स नहीं लगवाया है, तो मुमकिन है कि आप अपने पसंद के टीवी सीरियल न देख सकें.

Advertisement
X

अगर आपने अब तक अपने घर में सेट टॉप बॉक्‍स नहीं लगवाया है, तो मुमकिन है कि आप अपने पसंद के टीवी सीरियल न देख सकें.

दरअसल बात यह है कि दूसरे चरण में डिजीटाइजेशन अभियान के लिए चुने गए क्षेत्रों में तकरीबन 70 से 75 फीसदी घरों में सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) लग जाने के बाद 30 से अधिक शहरों में सोमवार से एनालॉग केबल सिग्नल का प्रसारण बंद हो जाएगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बैंगलोर और गुजरात के चार शहारों को छोड़कर इन शहरों में डिजीटाइजेशन आदेश को लागू किया जाएगा. बैंगलोर और गुजरात के चार शहरों में अदालत के आदेश के बाद समय-सीमा बढ़ा दी गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को ही मंत्रालय को पत्र लिखकर डिजीटाइजेशन की समय-सीमा को बढ़ाने की मांग की थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि कुछ शहरों में अब भी 30 फीसदी सेट टॉप बॉक्स लगाने की आवश्यकता है लेकिन हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में जरूरी प्रयास किए जाएंगे.’ दूसरे चरण के डिजीटाइजेशन के लिए 31 मार्च की समय-सीमा निर्धारित की गई थी. इसके तहत देश के 38 शहरों में डिजिटलीकरण किया जाना था.

Advertisement

इन शहरों में आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बैंगलोर, भोपाल, चंडीगढ़, कोयंबटूर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हावड़ा, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, कल्याण-डोंबिवली, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना, मेरठ, मैसूर, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पटना, पिंपरी-चिंचवाड, पुणे, राजकोट, रांची, शोलापुर, श्रीनगर, सूरत, ठाणे, वड़ोदरा, वाराणसी और विशाखापत्तनम शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement