
उत्तर प्रदेश के आगरा में विदेशी प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, मैक्सिको सिटी के एक प्रेमी जोड़े ने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया. वैदिक मंत्रों के बीच उन्होंने अग्नि के सात फेरे लिए और शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से अपना विवाह संपन्न किया. इस दौरान मैक्सिकन जोड़े के साथ आए उनके परिजन, विदेशी दोस्त और भारत के कई शुभचिंतक शादी में जमकर नाचे.
मैक्सिको के क्लाउडिया और सार्जियो 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे. वे भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं. उनकी इच्छा थी कि वह हिंदू रीति रिवाज से शादी करें.
क्लाउडिया ने बताया, ''जब ताजमहल की कहानी सुनी तो हम शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी से प्रभावित हुए. हम भी अपने प्यार को हमेशा अमर और यादगार बनाए रखना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने भारत घूमने का प्लान बनाया. हम आगरा आए और हमें यह जगह काफी अच्छी लगी. हिंदू संस्कृति और रीति रिवाज से हम काफी प्रभावित हुए. फिर हमने तय किया कि हम हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हम यहीं शादी करेंगे."
सार्जियो और क्लाउडिया 7 सितंबर को आगरा आए और उन्होंने अपने दोस्त और लोकल होटल के संचालक गौरव गुप्ता से संपर्क किया. गौरव को उन्होंने अपनी शादी की इच्छा के बारे में बताया.
फिर गौरव गुप्ता ने उनके कहे अनुसार, फतेहाबाद के एक शिव मंदिर में शादी का पूरा इंतजाम करवाया. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए सार्जियो और क्लाउडिया के मित्र व परिजनों का 20 सदस्य दल 13 सितंबर को आगरा पहुंचा. इस शादी में 25 स्थानीय शुभचिंतक भी शामिल हुए.

ताजमहल का दीदार करके की शादी
मैक्सिकन कपल ने सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल का दीदार किया और फिर दोपहर में शादी के बंधन में बंध गए. शाम को, जोड़े ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाया और खूब डांस किया. उन्होंने शादी में अपने करीबी लोगों को बुलाया था.

2019 में भी 4 मैक्सिकन जोड़ों ने की आगरा में शादी
यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी जोड़े ने आगरा में आकर शादी की हो. इससे पहले भी कई ऐसे विदेशी जोड़े यहां आ चुके हैं, जिन्होंने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. साल 2019 में भी मेक्सिको के 4 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
मेक्सिको के लोग हिंदू रीति-रिवाजों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को भी पसंद करते हैं. यही वजह है कि वे भारत आते हैं और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पुनर्विवाह करते हैं. गौरव गुप्ता ने 'आजतक' को बताया कि दोनों की शादी का खर्च करीब 30 से 35 हजार रुपये आया.