scorecardresearch
 

जिस मुस्लिम युवक को मिली थी धमकी, उसने डोसा सेंटर का नाम कर लिया 'अमेरिकन'

मथुरा में डोसा सेंटर चलाने वाले मुस्लिम युवक को धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मुस्लिम युवक ने अपनी दुकान का नाम भी बदल दिया है.

Advertisement
X
अमेरिकन डोसा सेंटर
अमेरिकन डोसा सेंटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धमकी देने वाले हिंदू संगठन के नेता गिरफ्तार
  • मुस्लिम युवक ने बदला अपनी दुकान का नाम

उत्तर प्रदेश के मथुरा में डोसा सेंटर चलाने वाले मुस्लिम युवक को धमकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मुस्लिम युवक ने अपनी दुकान का नाम भी बदल दिया है. पहले उसकी दुकान का नाम 'श्रीनाथजी डोसा कॉर्नर' था, जो अब 'अमेरिकन डोसा कॉर्नर' हो गया है. 

दरअसल, कुछ दिन पहले श्रीनाथजी डोसा कॉर्नर के नाम से डोसे का ठेला लगाना एक मुस्लिम शख्स को भारी पड़ गया था. 18 अगस्त को कुछ लोग ठेले पर पहुंचे और दुकानदार के साथ बदसलूकी की. श्रीनाथ डोसा सेंटर के नाम से दुकान का नाम रखे मुस्लिम युवक आबिद को हिंदू संगठन के लोगों ने धमकाया. उसके ठेले पर लगे बैनर तक फाड़ दिए.

हिंदू संगठन के लोगों ने धमकाते हुए कहा कि मुस्लिम होकर श्रीनाथ के नाम पर दुकान नहीं खोल सकते हो. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मामला शहर कोतवाली इलाके के विकास बाजार का है. 

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि विकास बाजार में कुछ लोग हिंदू ग्राहकों को लुभाने के लिए हिंदू नाम का उपयोग कर रहे हैं, इसकी जानकारी पर जब मौके पर पहुंचे तो वहां एक मुस्लिम युवक श्री नाथ जी के नाम पर डोसा सेंटर चलाते हुए मिला. उन्होंने व उनकी टीम ने इसका विरोध किया.

Advertisement

जब मामला सुर्खियों में आया तो 10 दिन बाद पुलिस ने 28 अगस्त को खानापूर्ति करने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया. 29 तारीख को आरोपी हिंदूवादी नेता देव शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं आबिद ने अपने ठेले का नाम अमेरिकन डोसा कॉर्नर कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement