scorecardresearch
 

योगी आदित्यनाथ बोले- गिलानी, यासीन मलिक या फिर मसरत हो, सब सपोले हैं

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में मसरत आलम और सैयद अली शाह गिलानी के भाषण को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि गिलानी हो, यासीन मलिक हो या फिर मसरत आलम हो ये सब सपोले हैं.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने श्रीनगर में मसरत आलम और सैयद अली शाह गिलानी के भाषण को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि गिलानी हो, यासीन मलिक हो या फिर मसरत आलम हो ये सब सपोले हैं.

PAK को जवाब देने का सही समय...
आदित्यनाथ ने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों में ये लोग आज से नहीं बल्कि शुरू से ही अलगाववादी गतिविधियों को नेतृत्व देते रहे हैं. ये लोग कश्मीर के अंदर भारत विरोधी वातावरण पैदा करते हैं. उनके मुताबिक, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर में सेना सुरक्षा के लिए आवश्यक है. लेकिन ये लोग भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्व हैं. कल जो कुछ वहां हुआ है वह एक बार फिर अलगाववादियों और पाकिस्तान दोनों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए हमें मौका देता है.'

जो PAK का समर्थन करे, परिवार समेत उसे वहीं भेज दिया जाए...
उन्होंने कहा की मुझे लगता है की देश की अखंडता और सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होना चाहिए. न किसी के साथ बातचीत होनी चाहिए. आदित्यनाथ ने इन तीनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'ये शर्मनाक है. इन लोगों ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, झंडे लहराए हैं. नारे लगाए हैं. पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों को पूरे परिवार के साथ पाकिस्तान भेज देना चाहिए.'

Advertisement

पाकिस्तान खतरनाक राष्ट्र...
बीजेपी सांसद के मुताबिक, 'हाफिज सईद पहले से 26/11 की घटना मे मोस्ट वांटेड है. उसे शरण देना ये साबित करता है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के खतरनाक राष्ट्र के जनक के रूप में कुख्यात है. सईद और लखवी जैसे आतंकियों को पनाह देना इस बात को साबित करता है.' आजम खान के बयान पर योगी ने कहा की संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का बयान देना उसकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.

साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कहा कि ये साबित हुआ है कि वो निर्दोष होने के बाद भी पिछले कई सालों से जेल की सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को साबित कर दिया है. प्रारंभिक रूप से जो बात सामने आई है उससे लगता है की उन पर दोष नहीं साबित नहीं हुए हैं.

नेता जी पर ये बोले योगी आदित्यनाथ...
जनता परिवार के विलय पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की ये मुलायम सिंह और लालू के परिवार का विलय है और जनता इससे बाहर है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में उन्होने कहा की पूरा देश ये जानना चाहता है की ऐसा कौन सा रहस्य है जो कांग्रेस नेतृत्व उनके बारे छुपाना चाहती थी. मोदी जी ने उस रहस्य को जनता के सामने लाने की बात की है. जल्द ही जनता इस रहस्य को जान पाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement