scorecardresearch
 

UP के लखीमपुर में 2 सगी बहनों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार हिरासत में

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 2 दलित सगी बहनों की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को उसके तीन साथियों की और तलाश है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं. 

Advertisement
X
लखीमपुर में दो सगी बहनों की मौत का मामला
लखीमपुर में दो सगी बहनों की मौत का मामला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 2 दलित सगी बहनों की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है. लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार को दो लड़कियों का अपहरण हुआ था. ये दोनों सगी बहनें थीं. इसके कुछ देर बाद नजदीकी गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से दोनों का शव लटका हुआ मिला था. 

पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू और उसके तीन साथियों को हिरासत में ले लिया था. बताया जा रहा है कि घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं. 

क्या है मामला?

मामला लखीमपुर के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव का है. यहां दो सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले थे. मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि बड़ी बेटी 17 और छोटी 15 साल की थी. दोनों घर के बाहर बैठी हुई थीं, इस बीच जब वह घर के अंदर गई तभी बाइक सवार 3 युवक पहुंच गए. उन तीनों मे से 2 लड़कों ने बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए. उसके बाद दोनों बेटियों के शव पेड़ पर लटके मिले.

Advertisement

मां ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक लड़कियों की मां ने बताया, ''मैं अपनी बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी. मैं जैसे ही अंदर गई तभी बाइक पर आए पीली शर्ट और सफेद शर्ट पहने दो लड़के बेटियों को घसीटने लगे, जबकि नीली शर्ट वाले युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और उन्हें लेकर भाग गए. महिला ने कहा कि इस दौरान मेरे कपड़े भी फट गए. यह तीनों लड़के रोज आते थे.''

महिला के मुताबिक, तीनों ही लालपुर के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस को डायल 112 के जरिए शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता ने बताया, मेरी दोनों बेटियां दोपहर 2 बजे से गायब थीं. उनका अपहरण हो गया था. इसके बाद दोनों लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले में दो सगी बहनों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर निघासन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, बलात्कार (376), हत्या (302) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

निघासन पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, गांव के ही छोटू नामक युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुसकर मां के साथ मारपीट की. उसके बाद दोनों को बहनों को जबरदस्ती बाइक से उठाकर ले गए. दोनों बहनों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी और शवों को पेड़ पर लटका दिया.

 

 

Advertisement
Advertisement