पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने लखनऊ के सरकारी बोर्ड पर केशव प्रसाद मौर्य के जन्मदिन के पोस्टर लगे होने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए पोस्टर को अवैध कब्जा बताते हुए इन पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग भी की है.
सीएम को भेजे फोटो और वीडियो
अमिताभ और नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री आवास कालिदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, 1090 चौराहा समेत कई जगहों के सरकारी बोर्ड के फोटो सीएम योगी और अन्य लोगों को भेजे हैं. ठाकुर दंपति ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन फोटो और वीडियो से साफ हो जाता है कि ये सरकारी बोर्ड हैं, जिन पर प्रचार सामग्री लगी है. इन बोर्ड पर सीएम, राज्यपाल और पीएम के फोटो भी लगे हैं.
सीएम से कार्रवाई की मांग
लेकिन इसके बावजूद डिप्टी सीएम के समर्थकों ने इन बोर्ड पर सरकारी प्रसार सामग्री के ऊपर केशव मौर्य के जन्मदिन मुबारक के पोस्टर लगा दिए हैं जो पूरी तरह गैर-क़ानूनी हैं. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए तत्काल इन पर जुर्माना लगाए जाने के साथ ही इनके संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है.