उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक नाहिद हसन का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लगी गई है. नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक नाहिद हसन अपने विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दुकानदारों से सामान न लेने की अपील करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही विधायक कहते हैं कि 'हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती है और उनका घर चलता है, इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि बीजेपी समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें.'
इस मामले में एसपी अजय कुमार का कहना है कि वीडियो वायरल संज्ञान में आया है, हमने एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंप दी है. जांच आज ही पूरी कर ली जाएगी. अगर वीडियो में सच्चाई है तो किसी भी दर्जे का नेता हो, कितना भी पावरफुल हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नाहिद हसन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "दस दिनों के लिए, एक महीने के लिए बजार से बीजेपी के लोगों का बहिष्कार करें, चाहे आपको दूसरे गांव क्यों न जाना पड़े लेकिन अपने भाइयों के साथ खड़े रहें, कुछ तकलीफ उठा लें. उनके घर चलते हैं क्योंकि हम उनकी दुकानों से सामान खरीदते हैं और इस वजह से हम दुख झेल रहे हैं." कैराना सांप्रदायिक रूप से एक संवेदनशील क्षेत्र है. कुछ साल पहले यह जगह खबरों में थी क्योंकि ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि मुस्लिमों के डर से हिंदू कैराना छोड़ रहे थे. माना जाता है कि कैराना में मुसलमानों की आबादी 60 फीसदी से ऊपर है.