scorecardresearch
 

Indian Railways: यूपी के इन जिलों को रेलवे का तोहफा, डेढ़ करोड़ रुपये की परियोजना को मिली हरी झंडी

Indian Railways: रेल मंत्रालय ने मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है. इस 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए 1,58,75,000 रुपये खर्च किया जाने का अनुमान है. इस लाइन के शुरू होने से दिल्ली, लखनऊ और देश के प्रमुख शहर जुड़ जाएंगे.

Advertisement
X
Indian Railways news
Indian Railways news

Indian Railways News: हस्तिनापुर का जिक्र होते ही महाभारत की कहानी याद आती है. यहां अब भी महाभारत से जुड़े अवशेषों को लेकर लगातार खोज अभियान जारी है. इसके अलावा जैन धर्म के कई तीर्थ होने की वजह से इस जगह की महत्वता बढ़ पाती है. अब रेलवे ने हस्तिनापुर के लोगों को तोहफा देते हुए यहां रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी दे दी है. 

ऐसे मिली हस्तिनापुर रेल लाइन परियोजना को मंजूरी

रेल मंत्रालय ने मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है. इस 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए 1,58,75,000 रुपये खर्च किया जाने का अनुमान है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 23-24 अगस्त, को उत्तर प्रदेश के बिजनौर और धामपुर जिलों के अपने दो दिवसीय दौरे पर मेरठ-हस्तिनापुर - बिजनौर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे पर तुरंत निर्णय लेने का लोगों से वादा किया था.

जुड़ जाएंगे ये शहर

रेल मंत्रालय ने दो दिनों के रिकॉर्ड समय में नई रेल लाइन के एफएसएल को मंजूरी दी है. हस्तिनापुर और बिजनौर शहर इस लाइन के चालू होने से दिल्ली, लखनऊ और देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएंगे. वहीं, बिजनौर भारत का प्रमुख चीनी उत्पादक क्षेत्र है. नई लाइन के निर्माण से लोगों के लिए मार्केटिंग और यात्रा करने के अवसर बढ़ेंगे. 

Advertisement

बढ़ेंगे विकास के अवसर

हस्तिनापुर महाकाव्य महाभारत में उल्लेखित एक प्राचीन शहर है. बेहतर यात्रा सुविधाएं इस क्षेत्र को पर्यटन और तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने में सहायक होंगी. साथ ही क्षेत्र का विकास में भी पहले के मुकाबले तेजी आएगी.

 

Advertisement
Advertisement