अपना दल (एस) के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के खिलाफ बिगुल फूंका दिया है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए 1 लाख रुपये लगते हैं. मियां-बीबी प्राइवेट लिमिटेड दल चला रहे हैं. हेमंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के बेहद करीबी माने जाते थे.
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह अपनी एक नई पार्टी बनाकर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारेंगे और अपना दल को पूरी तरीके से बर्बाद कर देंगे. उन्होंने बस्ती ऑडिटोरियम में आयोजित 'सीधी बात हर समाज के साथ और क्रांति का आगाज' नाम से एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं. कार्यक्रम में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना दल के कार्यकर्ताओं को जुटाने की कोशिश की. हेमंत चौधरी ने 10 दिन पहले ही पार्टी की गतिविधियों और आलाकमान के व्यवहार से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था.
पार्टी ने चुनाव के लिए करोड़ों रुपये में टिकट बेचे
हेमंत चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में वह अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल को सुबूत के साथ एक्सपोज करेंगे कि किस तरह से वे कार्यकर्ताओं का दोहन कर रहे हैं. उनका आरोप लगाया कि पूर्व के चुनावों में पार्टी ने करोड़ों रुपये में टिकट बेचे और अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया. अब पार्टी के हालात ऐसे हो गए हैं कि अनुप्रिया पटेल का पैर छूने के लिए भी नए कार्यकर्ता को 1 लाख रुपये तो पुराने कार्यकर्ताओं को 26 हजार का रसीद कटवाना पड़ता है. वह खुद भी इतने पुराने कार्यकर्ता और करीबी होने के बावजूद इससे अछूते नहीं रहे.
पैसे लेकर नए कार्यकर्ताओं को भर्ती किया जा रहा
कार्यक्रम में हेमंत चौधरी ने कहा कि वह धीरे-धीरे अपना दल एस को खत्म कर देंगे. जो भी पार्टी के कार्यकर्ता या विधायक हैं, उन्हें अपने साथ लेकर आने वाले चुनाव में बिगुल फूंकेंगे. अपना दल (एस) अब मियां-बीवी प्राइवेट लिमिटेड दल बन चुकी है इसलिए अब इस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है. जो भी कार्यकर्ता इससे पहले पार्टी में झाड़ू, दरी बिछाने का काम करते थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. पैसे लेकर नए कार्यकर्ताओं की भर्ती की जा रही है ताकि कोई भी पार्टी से किसी प्रकार का चुनाव लड़ने के लिए टिकट न मांग सके.
हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया कि अपना दल के नेता और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश में करोड़ों सदस्य बना लिए हैं लेकिन अब जमीनी हकीकत क्या है, इसका खुलासा वह धीरे-धीरे सभाओं में करेंगे. एक्सपोज करेंगे कि किस तरह मियां-बीवी मिलकर कार्यकर्ताओं को धोखा दे रहे हैं.
मुझे टिकट मिलना आपके आरोप को झूठा साबित करता है
अपना दल (एस) ने हेमंत चौधरी के आरोपों का खंडन किया है. पार्टी के प्रतापगढ़ की विधानसभा सीट विश्वनाथगंज से विधायक जीत लाल पटेल ने लेटर जारी करते हुए कहा कि पार्टी को लेकर निष्ठा न होने के कारण आपको (हेमंत चौधरी) लोकसभा-विधानसभा चुनाव के योग्य नहीं समझा गया. जहां तक टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप है तो मुझ जैसे गरीब कार्यकर्ता को विधायक का टिकट मिलना आपके आरोप को झूठा साबित करता है.

विभीषणों की साजिश से नहीं रुकेगा अपना दल का कारवां
विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) का कारवां विभीषणों की साजिश से नहीं रुकेगा. हमारे नेता और पार्टी पर भविष्य में ऐसे ही कई और तथ्यहीन आरोप लगेंगे.आरोप लगाने वाले वही होंगे जो बिना मेहनत किए बस मेवा की इच्छा से पार्टी से जुड़े थे. पार्टी का मनोबल गिराने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को कुंद करने के लिए पूरी साजिश की जा रही है.

(रिपोर्ट: संतोष सिंह)