
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज-2 के B6 टावर में दो बच्चे खेलने के दौरान शाफ्ट से बेसमेंट में आ गिरे. दोनों बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. दोनों को बच्चों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई है.
बता दें कि सोसायटी में बच्चे खेल रहे थे. पास ही में शाफ्ट खुला हुआ था. इसी दौरान बच्चे 9वें फ्लोर से बेसमेंट में आ गिरे. जैसे ही बच्चे नीचे गिरे, तो उनके साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने रोना औऱ चीखना शुरू कर दिया. इसके बाद सोसायटी के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े.

हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. दोनों बच्चों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया. दोनों बच्चे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत बेहद नाजुक है.
इस हादसे के बाद सोसायटी के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है. लोगों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि शाफ्ट खुले होने की वजह से यह हादसा हुआ है.