UP News: फिरोजाबाद में तैनात एक सिपाही का चलती बाइक पर महिला से रोमांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. 1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में सिपाही काली शर्ट पहने, कान में ईयर फोन लगाकर बिना वर्दी के महिला से गलबहियां करता दिखाई दे रहा है. बाइक पर बैठी महिला भी सिपाही की हर बात का जबाब दे रही है और यहां तक कि गालों पर चुम्बन भी दे रही है. उसे इस बात का भी इल्म नहीं था कि उसकी यह हरकत नौकरी भी ले सकती है.
यह वीडियो भी सिपाही के मोबाइल में ही रिकॉर्ड किया गया था. बताया जाता है कि मोबाइल में सेव वीडियो किसी तरह सिपाही की पत्नी के हाथ लग गया और उसने पति से आपसी मनमुटाव के चलते इसे वायरल कर दिया. देखें Video:-
वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर यह वीडियो कब बनाया गया और किस जगह बनाया है. लेकिन वीडियो में बाइक पर पीछे बैठी दिख रही महिला के बारे में इतनी जानकारी हुई है कि यह महिला थाना एत्मादपुर क्षेत्र के इलाके की है. वीडियो में महिला शादीशुदा लगती है, क्योंकि उसकी मांग में सिंदूर भरा है.
दरअसल, मंगलवार को यह वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब देखना यह है कि पुलिस अधिकारी इस वायरल वीडियो को कितना संज्ञान में लेती है. पता लगा है कि इस सिपाही की शादी से पहले का यह वीडियो है और वर्तमान में इस सिपाही के दो बच्चे भी हैं.
सिपाही जिस थाने में तैनात है, वहां के थानाध्यक्ष का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी ऐसा कोई मामला नहीं है, लेकिन अगर यदि कोई इसकी शिकायत करता है तो सिपाही के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल 2 दिन के अंदर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.