कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को भी 3 मई तक बढ़ा दिया है. वहीं, जिला प्रशासन भी नरमी बरतने के मूड में नहीं है. जिन इलाकों से कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को सील किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना के हॉटस्पॉट चिह्नित कर सील किए जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार की रात भी जिले के कुछ इलाकों को सील किया गया. एसडीएम दादरी राजीव राय के आदेश पर नोएडा सेक्टर 93 ए के एल्डिको यूटोपिया, गौर सिटी के 14Th एवेन्यू, शताब्दी रेल विहार, सेक्टर 62 और नोएडा सेक्टर 50 को सील किया गया.बताया जा रहा है कि इन इलाकों को 3 मई की रात 12 बजे तक सील रखा जाएगा. इस दौरान सील किए गए इलाकों से किसी को कहीं जाने या किसी को कहीं से आने की इजाजत नहीं होगी. गौरतलब है कि जिले में 27 हॉटस्पॉट को सील किया गया है. वहीं, पुरानी सूची में शामिल रहे कुछ इलाके अब हॉटस्पॉट से हटाकर सामान्य श्रेणी में डाल दिए गए हैं.
बता दें कि कोरोना के मरीजों की तादाद देश में 10000 के पार पहुंच चुकी है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में लागू लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है. सरकार की ओर से किए गए इस ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए जारी पास की वैधता भी 3 मई तक बढ़ा दी है.