scorecardresearch
 

'मंदिरों के पास बनी सारी मस्जिदें हटा देनी चाहिए...' संजय निषाद का विवादित बयान

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद बागपत में विवादित बयान दिया. यहां उन्होंने कहा कि देश में मंदिरों के पास जितनी मस्जिदें बनी हैं, उन सब को हटाया जाए. ज्ञानवापी पर आए फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस फैसले पर जज को बधाई देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में धार्मिक उन्माद फैला है.

Advertisement
X
यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मदरसों को लेकर भी हमला बोला है.
यूपी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मदरसों को लेकर भी हमला बोला है.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है. बागपत पहुंचे डॉक्टर संजय निषाद ने ज्ञानवापी पर आए फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस फैसले पर जज को बधाई देते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में धार्मिक उन्माद फैला है. देश में मंदिरों के पास जितनी मस्जिदें  बनी हैं, उन सब को हटाया जाए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में चल रही मदरसों के सर्वे को लेकर भी बयान दिया. 

संजय निषाद ने कहा, “मदरसों का कनेक्शन आतंकवाद से मिलता रहा है. कई बार मदरसों से आतंकवादी पकड़े भी जा चुके हैं. इसलिए मुस्लिम धर्मगुरु मदरसों पर लगे दाग को धोने के लिए मदरसों के सर्वे का समर्थन करें.” 

योगी-मोदी सरकार ने दंगों पर लगाया अंकुश 

डॉक्टर संजय निषाद ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. संजय निषाद ने कहा, “विपक्ष मौलानाओं के साथ मिलकर धार्मिक उन्माद फैलाता था, दंगे कराता था. लेकिन जब से प्रदेश में योगी की सरकार है और केंद्र में मोदी की तो दंगों पर अंकुश लगा है.” 

Advertisement

साथ ही मौलानाओ पर विवादित बयान देते हुए कहा कि देश में मुल्लाऔर मौलानाओं ने गरीबी बढ़ाई है. इनके कारण मुस्लिम बच्चे शिक्षा से वंचित है. मौलाना नहीं चाहते कि मुस्लिम बच्चे शिक्षित और जागरूक हो. 

देवबंदी उलेमा बोले- निषाद को दिमाग का इलाज करना चाहिए 
बागपत के मंत्री संजय निषाद के बयान पर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने कड़े शब्दों में नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, “ऐसे लोगो का दिमाग खराब हो चुका है. उन्हें अपने दिमाग का इलाज करना चाहिए. उन्हें मालूम नहीं कि मदरसों से आतंकवाद नहीं देशभक्ति पैदा होती है. ऐसे मंत्री को तुरंत निष्कासित कर जेल भेज देना चाहिए.” 

Advertisement
Advertisement