scorecardresearch
 

अलीगढ़: चार साल के बच्चे को सूअर ने मारा, पसरा सांप्रदायिक तनाव

यूपी के अलीगढ़ जिले में चार बच्चे की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़क गया है. बच्चे की मौत के बाद एक समुदाय के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
अलीगढ़ MAP
अलीगढ़ MAP

यूपी के अलीगढ़ जिले में चार बच्चे की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़क गया. बच्चे की मौत के बाद एक समुदाय के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके में चार वर्षीय जुबैर अपनी झोपड़ी के बाहर बैठा था. उसी समय सूअर ने उस पर हमला किया और गले से पकड़कर उसे घटनास्थल पर ही मार डाला .

लोगों ने पुलिस चौकी पर किया पथराव
बच्चे की मौत की खबर फैलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि पास के वाल्मीकि इलाके में रहने वाले लोगों ने सुअर पाले हैं जो अक्सर आसपास के इलाकों में पहुंच जाते हैं और खतरा बना रहता है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया जिससे कम से कम तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए.

शहर के विधायक जफर आलम और वरिष्ठ जिला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और किसी तरह हालात पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement