कश्मीर घाटी में दो दिन चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है. रविवार को भी बड़गाम जिले में पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई हैं. पुलिस की गोलीबारी में शनिवार को एक किशोर के मरने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गोलीबारी की घटना में एक किशोर के मारे जाने के विरोध में बड़गाम के नरबल इलाके में पथराव की छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन आज पूरे दिन हुई घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ.’
शहर में लाल चौक और आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में लोगों ने दुकानें बंद रखीं. पुलिस ने बताया कि घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है और सुरक्षा बल करीब से नजर रख रहे हैं.
कश्मीर के बड़गाम जिले के नरबल में 16 वर्षीय सुहैल अहमद सोफी की मौत के विरोध में प्रदर्शन करने की अलगाववादी नेताओं की योजनाएं विफल करने के लिए सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक सहित अन्य को नजरबंद किए जाने के बाद घाटी में अजीब-सी शांति है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मीरवाइज को शनिवार को नजरबंद किया गया, जबकि गिलानी पिछले तीन दिनों से नजरबंद है. उन्होंने बताया कि इन अलगाववादी नेताओं के मकानों के आसपास पुलिस तैनात की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार के प्रदर्शन का नेतृत्व करने से रोका जा सके.
इनपुट: भाषा