काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चल रहे विवाद के बाद नए कुलपति की तलाश शुरू हो गई है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के तहत बीएचयू की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर दिया है. इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. आरोप है कि मौजूदा कुलपति जीसी त्रिपाठी ने पहले निर्देशों के बावजूद विज्ञापन जारी नहीं किया था.
मानव संसाधन मंत्रालय ने पहले लिखित निर्देश देकर एक अगस्त 2017 तक नए वीसी की तलाश के लिए विज्ञापन देने के लिए कहा था. लेकिन जीसी त्रिपाठी आदेश को दबाकर बैठे रहे . त्रिपाठी आगामी 27 नवंबर को सेनानिवृत्त हो रहे हैं. बीएचयू एक्ट के मुताबिक मौजूदा वीसी नए वीसी की नियुक्ति तक अपने पद पर बने रह सकते हैं. मानव संसाधन मंत्रालय इस स्थिति से बचना चाह रहा है. मंत्रालय की कोशिश है कि 27 नवंबर से पहले जीसी त्रिपाठी का उत्तराधिकारी खोज लिया जाए.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक नए वीसी को दूरदर्शी होने के साथ सक्षम नेतृत्वकर्ता भी होना चाहिए. साथ ही प्रशासनिक क्षमतावान भी होना चाहिए. आवेदक की उम्र 67 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और उसके पास शानदार एकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए और साथ ही यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
खबरों के मुताबिक एचआरडी मंत्रालय ने सर्च कम सेलेक्शन कमिटी के गठन के लिए फाइल आगे बढ़ाई है. यह कमिटी सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी और तीन उम्मीदवारों की सूची फाइनल करके सरकार को भेजेगी.
गौरतलब है कि बीएचयू में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद उठे छात्राओं के अहिंसक आंदोलन पर लाठियां बरसाने को लेकर वीसी त्रिपाठी आलोचना के घेरे में हैं. उन पर यौन उत्पीड़न के कई मामलों में लैंगिक भेदभाव करने का भी आरोप है.