एक उत्साहित भाभी के चलते देवर की शादी टूट गई और बारात को बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा. अलीगढ़ में एक युवक की शादी मंडप पर ही इसलिए टूटी, क्योंकि उसकी भाभी ने सबके सामने उसे चुम्मा दे दिया.
दूल्हा-दुल्हन की बातचीत सोशल नेटवर्किंग साइट से शुरू हुई, बात बढ़ी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने शादी के लिए अपने-अपने घरवालों को मनाया. शादी का दिन भी आया, लेकिन दूल्हे की उत्साहित भाभी के एक चुम्मे से दोनों की शादी ही टूट गई.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जयमाला की रस्म के दौरान जैसे ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन को माला पहनाई भाभी ने जाकर देवर को चूम लिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद भाभी अपने देवर को खींचकर डांस करने के लिए ले आई और नाचना शुरू कर दिया. दूल्हा ने भी भाभी के साथ डांस फ्लोर पर रंग जमा दिया. ये देखने के बाद दुल्हन के घरवाले भड़क गए और शिकायत करने लगे.
इसके बाद दोनों परिवार में बहस शुरू हो गई और मामला बढ़ता ही गया. शादी में आए मेहमान तो घर लौट गए, लेकिन दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को कैद कर लिया, जिसे अगले दिन उसके परिवार वाले बचाकर ले गए.