scorecardresearch
 

चुंबन करते वक्त 8 करोड़ जीवाणु पार्टनर के बीच होते हैं ट्रांसफर: स्टडी

प्यार का अलौकिक अहसास कराता एक चुंबन आपके लिए खतरनाक हो सकता है. नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी के जरिए दावा किया है कि आठ सेकंड के चुंबन के दौरान करीब आठ करोड़ जीवाणु (बैकटेरिया) चुंबन करने वाले के मुंह में चले जाते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

प्यार का अलौकिक अहसास कराता एक चुंबन आपके लिए खतरनाक हो सकता है. नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी के जरिए दावा किया है कि आठ सेकंड के चुंबन के दौरान करीब आठ करोड़ जीवाणु (बैकटेरिया) चुंबन करने वाले के मुंह में चले जाते हैं.

इस स्टडी के मुताबिक, हर इंसान के मुंह में करीब 700 तरह के जीवाणु करोड़ों की संख्या में रहते हैं. ये जीवाणु काफी तेजी से किस करने वालों के बीच ट्रांसफर हो जाते हैं. यह स्टडी शोधकर्ताओं ने करीब 21 जोड़ों के किस करने के दौरान निगरानी रखकर की. शोधकर्ताओं ने बताया कि चुंबन करने वालों में लार के जरिए जीवाणु ट्रांसफर होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं.

स्टडी करने वाले दल के प्रोफेसर रेमको ने बताया कि फ्रेंच किस करते वक्त सबसे ज्यादा जीवाणुओं के ट्रांसफर होने की संभावनाएं होती हैं. स्टडी के जरिए कोशिश की गई है कि जीवाणुओं से संबंधित बीमारियों से निपटने में मदद मिल सकेगी.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement