scorecardresearch
 

मौलाना तौकीर रजा का जेपी नड्डा को शुक्रिया, बोले- नुपूर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धरना देंगे

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल ( IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि रसूल की शान में जो गुस्ताखी भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने की, वो गलत है.

Advertisement
X
मौलाना तौकीर रजा ने नुपूर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड किए जाने पर जेपी नड्डा का आभार जताया.
मौलाना तौकीर रजा ने नुपूर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड किए जाने पर जेपी नड्डा का आभार जताया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौलाना ने कहा- बीजेपी अध्यक्ष ने मेरे निवेदन को स्वीकार किया
  • सरकार अगर गिरफ्तारी नहीं करवाएगी तो 10 जून को धरना देंगे

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने वाली नुपूर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड किए जाने पर मौलाना तौकीर रजा ने बयान दिया है. मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक 10 जून को होने वाला धरना प्रदर्शन नहीं टलेगा. मौलाना ने कहा कि गिरफ्तारी होने पर धरना-प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. मौलाना ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की तारीफ की. इसके अलावा, कानपुर में हुए बबाल के लिए उन्होंने पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. 

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल ( IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि रसूल की शान में जो गुस्ताखी भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने की, वो गलत है. तौकीर रजा ने कहा कि हमने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नुपूर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. उन्होंने हमारी बात मान ली और नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. 

मौलाना ने आगे कहा कि अब सरकार का काम बाकी है. सरकार को चाहिए कि वो नुपूर शर्मा को गिरफ्तार करवाए. जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हम 10 जून को होने वाले धरने प्रदर्शन को नहीं टाल सकते. अगर 10 जून तक गिरफ्तारी हो जाती है तो हम धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सोमवार को हमारी एक मीटिंग होगी जिसमें ये निर्णय लिया जाएगा कि धरना-प्रदर्शन किया जाए या नहीं.

Advertisement

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कानपुर में जो हिंसा हुई उसके लिए पुलिस-जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पथराव केवल एक तरफ से नहीं हुआ है. पुलिस ने वहां पर एकतरफा कार्रवाई की है. मौलाना ने कहा कि कानपुर हिंसा में पकड़े गए हयात हाशमी से मेरी बात हुई थी. मैंने उससे मना किया था और उसने भी अपना निर्णय वापस ले लिया था. 

मौलाना ने बरेली में धरने प्रदर्शन पर कहा कि मैं ये सरकार या देश के खिलाफ नहीं कर रहा. ये तो देश हित में कर रहा हूं. मौलाना ने कहा कि बरेली में जो भी प्रदर्शन होगा, वो गांधीवादी तरीके से किया जाएगा. उसमें किसी भी तरह की हिंसा नहीं होगी. अगर कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. जब उनसे पूछा गया कि जिले में धारा 144 लगा दी गई है जिसके तहत कोई प्रदर्शन या भीड़ नहीं जुटाई जा सकती है. इस पर उन्होंने कहा कि कानपुर में हुई घटना की वजह से धारा 144 लगाई गई है.

वहीं, बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि धारा 144 लगाई गई है. सिविल सर्विसेज की परीक्षाएं चल रही हैं. चौबारी का मेला आने वाला है और समय-समय पर हम धारा 144 लगाते रहते हैं. कोई कर्फ्यू नहीं लगा है. कर्फ्यू के बारे में लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं. धारा 144 लगी हुई है. इसमें बिना परमिशन कोई गैदरिंग (भीड़ ) नहीं इकठ्ठी होगी. फिलहाल, हमारे पास किसी धरने की कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है और हम धारा 144 का अनुपालन कराएंगे.

Advertisement
Advertisement