आजमगढ़ से लोकसभा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. वजह है कि निरहुआ अपने संसदीय क्षेत्र में एक तरफ जहां जनता दरबार चला रहे हैं, तो वहीं अपनी फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं. अब अपने इसी व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद सांसद महोदय को जबरदस्त डांट भी खानी पड़ी है. यह फटकार किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने ही लगाई है.
दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ की माताजी चंद्रज्योति देवी एक मंदिर में पूजा पाठ करने आई हुई थीं. जहां तक पहुंचने वाले रोड की खस्ता हालत को देखकर उनसे रहा नहीं गया. फिर उन्होंने वहीं से अपने बेटे और क्षेत्र के सांसद दिनेश लाल निरहुआ को कॉल लगावाया और जमकर डांट पिलाई. देखें Video:-
बुजुर्ग चंद्रज्योति देवी का कहना था कि रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? जिस पर सांसद दिनेश लाल यादव ने अपनी मां को समझाते हुए बताया कि रोड के कार्य के लिए पत्र भेजा जा चुका है. प्रस्ताव भी पारित है और जल्द ही अब उस पर काम शुरू होने वाला है.
सांसद बेटे ने मां को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए.
Aajtak से बातचीत में सांसद दिनेश लाल ने बताया, ''मेरी मां का यही कहना होता है कि काम वहीं हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा कर पाओ, नहीं तो मत करो. चुनाव के दौरान भी मां ने कहा था कि पहले से ही एक काम कर रहे हो, क्या दूसरा भी काम अच्छे से कर पाओगे...तब भी मैंने उनको वादा किया था कि बिल्कुल कर लूंगा.''
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ संसदीय सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल की थी. इसी साल जून माह में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था. इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को शिकस्त दी थी. बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल सीट से जीत हासिल करने के बाद अपनी आजमगढ़ की संसदीय सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद यहां पर उपचुनाव कराया गया था.